देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को उत्तराखंड के सौंदर्य, योग व आध्यात्म वेलनेस तथा निवेश की संभावनाओं पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सौंदर्य, योग व आध्यात्म वेलनेस तथा निवेश की संभानाओं पर विचार रखे। उत्तराखंड में समुद्र और रेगिस्तान को छोड़कर प्रकृति अपने हर रूप में मौजूद है। यहां झील, झरना, बर्फीली चोटियां, नीला साफ आकाश, जंगल, बाघ, एडवेंचर योग व आध्यात्म सबकुछ मौजूद है।
मैं निवेशकों से अपील करता हूं आप उत्तराखंड में निवेश के लिए आएंगे तो आपको आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होगी, आप स्वस्थ मुस्कराहट के साथ वापस लौटेंगे। PEACE और SMILE हमारे राज्य के सबसे बड़े USP हैं।