देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को पहले मंत्रिपरिषद और उसके बाद कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में आज 15 विषयों पर चर्चा की गई जिसमे से 13 बिंदुओं पर सरकार की मुहर लगी।
बैठक में कहा गया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे 1 लाख 70 हजार 252 लोगों ने आवेदन किया है। उन सभी को जल्द से जल्द घर लाया जायेगा। बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है कि जो लोग अपने वाहन से उत्तराखंड आना चाहते हैं वह अपने वाहन से आ सकते हैं। अपनी गाड़ी से आने के इच्छुक लोगों में गढ़वाल के 76,025 तथा कुमाऊं के 48,095 लोग हैं। सरकार ने लोगों को बसों से लाने के लिए सात, आठ व नौ मई की योजना बनाई है। सरकार ने दूसरे राज्यों से लौटने वाले राज्य के लोगों के लिए स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना भी लांच की है। इस योजना के तहत अपने गांव लौटे प्रवासी अपने अनुभव के आधार पर मेन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के साथ ही छोटा व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। इसमें दुकान खोलने से लेकर मुर्गीपालन, पशुपालन, डेयरी और 25 लाख तक के मैन्युफैक्चरिंग और 10 लाख तक सर्विस सेक्टर के उद्योग लगा सकते हैं। इसके लिए सरकार 15 से 25 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी।
जानिए कैबिनेट के फैसले :
- शराब की बिक्री पर लगेगा हेल्थ केयर टैक्स। कल से बढ़ेंगे शराब के दाम,
- विदेशी शराब पर 20 रुपये से लेकर 200 प्रति बोतल बढ़ाये गए दाम।
- देशी 20 रुपये दाम बढ़ाये गए।
- पेट्रोल-डीजल के भी दाम बढा़ए गए।
- पेट्रोल दो रुपये बढ़ने के बाद हुआ 74.55 रुपये प्रतिलीटर
- डीजल एक रुपया महंगा, 64.17 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा
- अन्य राज्यों में फंसे लोग अपने वाहन से उत्तराखंड आना चाहते हैं, तो वह अपने वाहन से आ सकते हैं।
- लंबी दूरी से आने वाले लोगों के लिए ट्रेन चलाई जाएगी।
- उत्तराखंड खाद्य नागरिक आपूर्ति निमावली 2020 में संशोधन, सेवा अधिनस्थ चयन की जगह लोक सेवा आयोग से भर्ती होगी।
- हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय नियमावली में संसोधन, कुलपति की बढाई गयी आयु, 65 की जगह 70 वर्ष आयु की गई।
- 50 हेक्टेयर तक के पट्टाधारक मशीनों से खनन कर सकते हैं, प्रदेश में 200 खनन पट्टे इसके अंतर्गत हैं।
- लंबी दूरी से आने वाले लोगों के लिए ट्रेन चलाई जाएगी।
- सरकार ने दूसरे राज्यों से लौटने वाले राज्य के लोगों के लिए स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना भी लांच की है।
- इस योजना के तहत अपने गांव लौटे प्रवासी अपने अनुभव के आधार पर मेन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के साथ ही छोटा व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत दुकान खोलने से लेकर मुर्गीपालन, पशुपालन, डेयरी और 25 लाख तक के मैन्युफैक्चरिंग और 10 लाख तक सर्विस सेक्टर के उद्योग लगा सकते हैं।
- इसके लिए सरकार 15 से 25 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी।
यह भी पढ़ें: