पौड़ी गढ़वाल: रविवार को उत्तराखंड के पौड़ी डिग्री कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा को जिंदा जलाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर राजस्व पुलिस के हवाले कर दिया, जिसे बाद में न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस को दिये बयान में आरोपी युवक ने बताया कि गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया, घटना के बाद वह भी आत्महत्या करने वाला था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। पौड़ी के निकट रविवार को युवती को जिंदा जलाने की घटना में आरोपी टैक्सी चालक ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस को दिये बयान के मुताबिक जो कहानी सामने आयी है उसके अनुसार आरोपी युवक व पीड़ित छात्रा के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। आरोपी युवक ने बताया कि वह इस घटना को अंजाम देने के बाद खुद भी आत्महत्या करना चाहता था। लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।
आरोपी युवक को फांसी की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शन
सिरफिरे आशिक द्वारा जिंदा जलाने की खौफनाक घटना के बाद कॉलेज सहित पूरे पौड़ी में जबर्दस्त रोष व्याप्त है। छात्र-छात्राओं सहित पौड़ी क्षेत्रवासी इस घटना के विरोध में सड़कों पर उतर आये हैं। सोमवार को बीजीआर परिसर पौड़ी के छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया। छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद नैथानी, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई गौरव सागर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष नेगी, अभाविप की नगर छात्रा प्रमुख अरसी कुरैशी, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष प्रियंका रावत सहित आंदोलित छात्र-छात्राओं ने आरोपी युवक के लिए फांसी की सजा की मांग की। छात्राओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। आरोपी को अगर कोई सजा मिलनी चाहिए तो वो सिर्फ फांसी की हो। जेल भेजने से छात्रा को इंसाफ नहीं मिलेगा। लोगों ने छात्रा के इलाज का सारा खर्चा भी सरकार द्वारा वहन करने की मांग की है।
सोमवार सुबह लोगों ने कलेक्टर परिसर का घेराव करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी आरोपी को फांसी की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की टीम लोगों से जाम खोलने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आरोपी के किलाफ सख्त कार्रवाई का भी आश्वान दिया है।
विभिन्न संगठनों ने जताया आक्रोश
युवती को जिंदा जलाए जाने के मामले में विभिन्न छात्र व सामाजिक संगठनों कड़ा आक्रोश जताया। जिसमें पौड़ी बचाओ सघर्ष समिति, उत्तराखंड जनजागृति मंच, भाजपा के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सेल, जिला कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई, अभाविप, जय हो ग्रुप, आर्यन ग्रुप आदि शामिल थे।
बतादें कि दिल्ली के निर्भया कांड की छठी बरसी के दिन कल रविवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी कैम्पस में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा को प्रेम में अंधे एक सिरफिरे आशिक ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था। इस घटना में पीड़ित छात्रा 70 प्रतिशत जल गई है। छात्रा का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है छात्रा की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इसी घटना से आक्रोशित होकर आज सुबह से पौड़ी में कॉलेज के छात्र- छत्राओं के साथ-साथ आम लोग भी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भ पढ़ें:
सिरफिरे ने गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
सिरफिरे ने गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग