nukkad-natak

कल्जीखाल : पौड़ी जनपद के अंतर्गत विकास खण्ड कल्जीखाल के कल्जीखाल बाजार, कांसखेत इण्टर कालेज, घण्डियाल, कस्बे में बढ़ती वनाग्नि की घटनाओं में रोकथाम के लिए वन विभाग के तत्वधान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया. वन विभाग सतपुली रेंज के रेंजर दिनेश जोशी के नेतृत्व में आयी गड़कला समाजिक संस्था के कलाकारों की टीम ने नुक्कड़ नाटक के ज़रिए लोगो को जन गीत के माध्यम से आग न लगाने की अपील की. वन रेंजर दिनेश जोशी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जन समुदाय से जगह-जगह क्षेत्र में आग न लगाने अथवा आग लग जाने पर आग बुझाने में सहयोग की अपील की. इस मौके पर वन रेंजर रवींद्र निराला, ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी, सांसद प्रतिनिधि सजंय पटवाल, समाजिक एवं पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, समाजसेवी मनी असवाल, ग्राम प्रधाम थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी सहित कई वन सरपंच एवं वन विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक में हर्षपति रयाल, प्रेम बल्लभ पंत, अनूप मायूर, किरण भट्ट, संदीप चिल्बट आदि ने प्रतिभाग किया.