plantation

श्रीनगर गढ़वाल: अमर शहीद श्रीदेव सुमन के 75वें बलिदान दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में प्रधानाचार्य इंद्र सिंह मेवाड़, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा श्रीदेव सुमन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि सभा के बाद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें आम, अनार, अमरुद सहित विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे लगाए गए। इसमें प्रधानाचार्य सहित शिक्षक रमेश डोभाल, महेंद्र सिंह नेगी, दिवाकर कुकरेती, शरद रावत, टीपी डिमरी, आदित्य कांडपाल, प्रदीप कुमार, बबलू राम, मनोज नेगी, प्रवीण बिष्ट, वंदना रावत, पूजा जोशी, वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र चौहान, कर्मचारी प्रेम एवं शांति प्रसाद सहित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।plantation-in-school

इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के खिर्सू ब्लॉक कोषाध्यक्ष आनंद पंवार ने भी प्रतिभाग किया, उनके द्वारा विद्यालय को 10 फलदार वृक्षों की पौध उपलब्ध कराई गई, साथ ही आनंद पंवार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाखाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगड़ी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटाखोली में भी फलदार वृक्षों की पौध उपलब्ध करवाकर वृक्षारोपण में अपना विशेष सहयोग दिया।

plantation-by-students

राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आनंद पवार की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। वह बीते सप्ताह भी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में वृक्षारोपण में सहयोग कर चुके हैं। इस अवसर पर वन विभाग के कर्मचारी रविंद्र बिष्ट द्वारा स्कूलों को निशुल्क पौध उपलब्ध करायी गई।plantation

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचुर, विकास खंड कोट में प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा नेगी, शिक्षक आनन्द सिंह, उषा रौथाण, पूजा निराला एवं छात्र-छात्राओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा के बाद वृक्षारोपण किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौंशाली में शशि मेवाड़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चराकोट में प्रधानाध्यापिका चंद्र किशोरी एवं कुसुम रावत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुद्दिथाली में प्रधानाध्यापक लक्ष्मी चंद्र एवं शिक्षिका लक्ष्मी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंडीवट में प्रधानाध्यापिका कृष्णा थपलियाल द्वारा भी श्रद्धांजलि के साथ-साथ वृक्षारोपण किया गया।