श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगड़ी में सोमवार को शिक्षकों, छात्रों तथा अभिभावकों द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तज्वर सिंह रावत तथा विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती जय जोशी तथा बाल वाटिका की शिक्षिकाएं वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थिति रही.
कार्यक्रम में ग्राम सभा जोगड़ी के सदस्य तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यालय प्रांगण व बंजर भूमि में विभिन्न प्रकार के फलों के पेड़ औषधीय पौधे तथा चारा पत्ती के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर आनंद सिंह पंवार ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा है कि यदि धरती पर पेड़ पौधे नहीं लगाए जाएंगे तो अनेक प्रकार की विपदाओं का मनुष्य को सामना करना पड़ेगा .
उन्होंने कहा है कि पर्यावरण मित्र योजना के अंतर्गत पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पेड़ पौधों का लगाना बहुत जरूरी है। जिससे वातावरण स्वच्छ बना रहता है तथा मानव जगत अनेक प्रकार की भयंकर बीमारियों से बच जाता है साथ ही पेड़ पौधों से पृथ्वी की सुंदरता बढ़ती है पानी की मात्रा बढ़ती है और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है।
उन्होंने कहा है की सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिससे वातावरण में विषैली गैसों को कम किया जा सके। तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके उन्होंने इस कार्य में सभी लोगों का धन्यवाद दिया और पृथ्वी को संरक्षण करने हेतु पेड़ पौधे लगाने का आवाहन किया । इस अवसर पर अध्यक्ष ताजबर सिंह रावत प्रधानाध्यापिका श्रीमती जय जोशी बाल वाटिका शिक्षिका श्रीमती गंगोत्री वह श्रीमती कुसुम देवी तथा भोजन माता शकुंतला देवी व जगत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।