rain in Uttarakhand

बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम के इस तरह करवट लेने से तापमान में भी गिरावट आई जिससे लोगों ने गर्मी से राहत ली है।

हालांकि, सुबह से ही मौसम बदला हुआ था। हल्की बारिश की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन दिन तक कई जगहों पर प्रदेश में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली है। देहरादून में भी कई जगह पर इसी तरह बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि, बारिश बेहद कम और रुक-रुक कर हुई। बारिश से तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई। वहीँ उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में मूसलाधार बारिश से तथा पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल विकासखंड बादल फटने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका था। खास तौर पर मैदानी जिलों में गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं। ऐसे में अब हल्की बारिश से भी लोग राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग ने पहले ही हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद जताई थी। लेकिन प्रदेश के कई जगहों पर अच्छी बारिश भी देखने को मिली है। जिस कारण तापमान में भी असर हुआ है।

मौसम विभाग की माने तो फिलहाल आने वाले कुछ दिनों में हल्की बूंदाबांदी ही देखने को मिलेगी। हालांकि, तापमान पर इसका किसी तरह से असर नहीं होने की बात कही गई है। उधर मौसम विभाग 26 मई के बाद मौसम में कुछ बदलाव होने की उम्मीद लगा रहा है। मौसम विभाग की माने तो उसके बाद बारिश का सिलसिला कुछ समय के लिए शुरू हो सकता है। जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि, प्रदेश में बारिश की यह स्थिति काफी कम समय के लिए रहेगी।

बीरोंखाल के कुणजोली में बादल फटा

बीरोंखाल विकासखंड के बैजरो क्षेत्र में शाम तीन बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। करीब तीन घंटे की बारिश में नदी-नाले और गदेरे उफना गए। कुणजोली गांव में बुधवार को अचानक बादल फटने से कुछ दुकानों के साथ-साथ लगभग 30 मीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। सुकई गांव के समीप बुआखाल-काशीपुर एनएच का 20 मीटर का हिस्सा और बैजरो-पोखड़ा मार्ग का करीब 30 मीटर का हिस्सा बह गया है। दोनो सड़कें बंद होने से आवागमन ठप हो गया। स्थानीय विधायक एवं मंत्री सतपाल महाराज ने मामले में जिला अधिकारी पौड़ी को प्रभावित परिवारों तक राहत पहुंचाने के साथ-साथ कनेक्टिविटी बहाल करने को कहा। मौके पर राजस्व उप निरीक्षक और उनकी पूरी टीम पहुंचने के साथ ही राहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

मूसलाधार बारिश से चिन्यालीसौड़ में घरों व दुकानों में घुसा मलबा

बुधवार शाम करीब चार बजे हुई मूसलाधार बारिश से चिन्यालीसौड़ प्रखंड के गढ़वालगाड गांव के बौणी तोक में कई आवासीय घरों, आंगन व दुकानों में मलबा घुस गया। घरों की निचली मंजिल में मलबा घुसने से वहां बंधे गाय व भैंस भी फंस गए। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब चार बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश करीब पौन घंटे तक जारी रही। बारिश से गढ़वालगाड गांव के बौणी तोक में गांव के धूरत सिंह, बिक्रम सिंह, सूरत सिंह, माघ सिंह, उधम सिंह, चतर सिंह की दुकान व आंगन और मकान की निचली मंजिल में मलबा घुस गया। ग्रामीणों ने मलबा हटाना शुरू कर दिया है। मलबे से गांव में हर घर नल योजना के तहत बने टैक को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से गांव में टीम भेजकर बारिश से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति देने की मांग की है।