accused-arrested

हरिद्वार में 11 साल की मासूम बच्ची से रेप और रेप के बाद हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजीव को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सीओ मंगलौर अभय कुमार की टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के भाई को गिरफ्तार करने के बाद मिले थे अहम सुराग। पुलिस आरोपी को लेकर हरिद्वार पहुंच रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। शनिवार को आरोपी के छोटे भाई गौरव कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया था।

बता दें कि बीते रविवार को हरिद्वार में ऋषिकुल के समीप एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले किरायेदार दो युवको ने पतंग दिलाने के बहाने कमरे मे ले जाकर दुष्कर्म किया और बाद में इसकी हत्या कर दी। बच्ची रविवार शाम करीब चार बजे खेलने गई थी। उसके देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। बालिका के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद उसने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए तलाश शुरू की। इसी दौरान, एक पांच साल के बच्चे ने खुलासा किया कि कालोनी में स्थित राजीव के रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर काम करने वाले उसके भांजे राम तीरथ ने लापता बालिका को पंतग लेने के लिए बुलाया था। इस जानकारी के मिलते ही पुलिस ने तत्काल राम तीरथ को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद मामला खुल गया। उसकी निशानदेही पर गोदाम की दूसरी मंजिल से लापता का शव बरामद किया गया।

इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरा अपराधी पकड़े गये आरोपी का मामा फरार चल रहा था। ये दोनो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने फरार आरोपी राजीव की गिरफ्तारी को लेकर 20 हजार का ईनाम घोषित किया था। आज उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी राजीव को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया है।