विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज पुरियाडांग में पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के टिप्स प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में कोई दिक्कत होती है तो वह उनसे जानकारी ले सकते हैं।
त्तराखंड पुलिस में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) चंद्र मोहन सिंह व पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र बलूनी मूलरूप से विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत पट्टी मनियारस्यूँ निवासी हैं। शनिवार को चुनाव ड्यूटी पूरी कर अपने पैतृक गांव जाते वक्त दोनो पुलिस अधिकारियों ने पराविधिक स्वयं सेवक जगमोहन सिंह डांगी व अंग्रेजी प्रवक्ता बीएस राणा के आग्रह पर राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग के छात्र छात्राओं से भी मुलाकात कर उनके साथ कैरियर काउंसलिंग के टिप्स साझा किए।
दोनो पुलिस अधिकारियों ने छात्र छात्राओं हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने भी इस क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक की शिक्षा ग्रहण की है। यहीं से वह पुलिस अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं अभी से अपना लक्ष्य तय करने व मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। उन्होने कहा कि आज इंटरनेट पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सारी जानकारी मिल जाती है बशर्ते हम इंटरनेट का केवल सदुपयोग ही करें।
उन्होंने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व दुष्परिणामों की जानकारी भी दी। उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने अपने मोबाइल नंबर वितरित करते हुए कहा कि यदि किसी भी छात्र छात्रा को कैरियर प्रोफाइल संबंधी जानकारी चाहिए हो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।
वही पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन सिंह डांगी ने मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं व उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं नशा उन्मूलन पर जानकारी दी।
विधिक साक्षरता एवं जन जागरूकता शिविर का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता बीएस राणा ने किया। इस अवसर पर चिंतन एक पलायन के सचिव वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत, समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, संजय डबराल, नवीन भट्ट व तनुज रावत आदि मौजूद थे।
जगमोहन डांगी