Haldwani Violence Wanted: नैनीताल पुलिस ने आज हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक तथा उसके बेटे मोईद समेत 9 वांछित आरोपियों के पोस्टर जारी कर शहर में जगह–जगह चस्पा किए गए हैं। बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस अभी तक 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि, मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद समेत 9 लोग फरार चल रहे हैं। जिसकी संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश कोर्ट से मिल चुके हैं। पुलिस ने फरार सभी 9 आरोपियों के पोस्टर जारी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

उपद्रव का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। पुलिस टीमों ने दिल्ली और बरेली में डेरा डाल रखा है। मोबाइल बंद होने के कारण पुलिस को उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। सर्विलांस टीम उसकी लोकेशन लगातार ट्रेस कर रही है। अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है। अब्दुल मलिक के नेपाल या अन्य देश भागने की आशंका है। लिहाजा, पुलिस ने बॉर्डर के सभी चौकी और थानों को अलर्ट भेज दिया है।

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार उपद्रवियों की सभी संभावित ठिकानों में तलाश कर रही है। ताकि, उनकी गिरफ्तारी की जा सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को इन उपद्रवियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल नैनीताल पुलिस को दे सकते हैं। इसके लिए 9411112743, 9411112741, 9411110396 और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 या 9412087770 नंबर जारी किए गए हैं।

क्या था हल्द्वानी का मामला?

गौरतलब है कि बीती आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में एक अवैध मदरसे को ध्वस्त करने के बाद हुई पथराव और आगजनी की घटना में छह लोगों की मौत हुई है। उपद्रव के दौरान बनभूलपुरा थाना फूंक दिया गया था। जब मामला बिगड़ा तो प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा। साथ ही शूट एट साइट के ऑर्डर भी जारी करने पड़े। पूरे हिंसा के दौरान करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी और नगर निगमकर्मी घायल हुए हैं।

ये हैं हल्द्वानी हिंसा के 9 मोस्ट वांटेड

  1. मास्टमाइंड अब्दुल मलिक
  2. मोईद
  3. मौकिन
  4. जिला उल रहमान
  5. तस्लीम
  6. अयाज
  7. रईस
  8. शकील
  9. वसीम