Mohabat Singh Rana dies

नई दिल्ली : सामाजिक संस्था “गढ़वाल हितैषिणी सभा” दिल्ली के अध्यक्ष मोहबत सिंह राणा का बुधवार को ह्रदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। मोहबत सिंह राणा मूल रूप से उत्तराखंड के बोर गांव, पट्टी उदयपुर, टिहरी गढवाल के रहें वाले थे। 65 वर्षीय  राणा डेसू से सेवानिवृत्त थे। गढ़वाल हितैषिणी सभा के दिवंगत अध्यक्ष स्व. मोहबत सिंह राणा को सभा की समस्त कार्यकारिणी, सभा के सदस्यों एवं समाज के विभिन्न प्रबुद्धजनों द्वारा नम आंखों से पूरे सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर अंतिम भावभीनी विदाई दी गयी।

मोहबत सिंह राणा के निधन पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय, निगम पार्षद गीता रावत, डेसू यूनियन के नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए स्व. राणा श्रद्धांजलि दी।

गढवाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने सभा अध्यक्ष मोहबत सिंह राणा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख एवम शोक जताते हुऐ इसे सभा के साथ-साथ अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया। उन्होंने बताया कि श्री राणा के साथ सभा को लेकर हमारी अनेकों योजनाएं थी, जिस पर हम काम कर रहे थे, राणा जी के नेतृत्व में हम काफी हद तक सभा को कोर्ट केसों के मक्कड़जाल से बाहर निकालने में कामयाब रहे। राणा जी एक सुलझे हुऐ विचारों के सरल हृदयवाले व्यक्ति थे। जिनकी कमी हमें बहुत खलेगी। सभा संविधान के अनुसार सभा में उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी वर्तमान कार्यकारिणी के शेष कार्याकाल के लिए कार्यकारी अध्यक्ष होगें। सभा के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा हम सभा के दिवंगत अध्यक्ष राणा जी की नीतियों को आगे बढाते हुऐ सभा व भवन हित में काम करेंगे।