कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल विकासखण्ड के अंतर्गत मनियारस्यूं पट्टी के थापला ग्राम पंचायत के कांसदेव स्थित शिवालय (महादेव मंदिर) में रह रहे पुजारी रामप्रसाद का शव आज ग्रामीणों को मंदिर के समीप झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। शव करीब दो से तीन दिन पुराना लग रहा है, जिसे जानवरों ने काफी हद तक नोंच खाया है। शव की स्थिति को देखकर कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुजारी को किसी जंगली जानवर ने निवाला बनाया है। हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि किसी ने पुजारी की हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया हो।
ग्रामीणों ने बताया कि पुजारी राम प्रसाद कई वर्षो से गांव के समीप स्थित कांसदेव महादेव मंदिर में पूर्जा अर्चना का दायित्व संभाल रहे थे। ग्रामीण दिनेश कुकरेती ने बताया कि पिछले तीन दिनों से मंदिर से घंटी की आवाज नहीं आ रही थी, साथ ही मंदिर का लाउडस्पीकर भी नहीं बज रहा था। ग्रामीणों को शक हुआ तो वे लोग पुजारी राम प्रसाद को देखने के लिए मंदिर पहुंचे। परन्तु मंदिर में पुजारी नहीं थे और उनके जूते चपल एवं फोन आदि पढ़े थे। उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। जिसके बाद ग्राम प्रधान राकेश कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने पुजारी की तलाश शुरू की। ग्रामीणों को मंदिर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में पुजारी कर शव अधखायी स्थिति में मिला। शव की स्थिति से लग रहा है कि पुजारी पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। यह भी संभावना है कि किसी ने पुजारी की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया हो, जिसे बाद में जंगली जानवरों ने नोच खाया हो। ग्रामीणों ने पुजारी का शव बरामद होने की सूचना राजस्व व वन विभाग को भी दे दी है। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने राजस्व उपनिरीक्षक एवं वनवीट अधिकारी आडवाणी को दी। वन व राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राजस्व शब को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि महात्मा राम प्रसाद नजदीक के थनुल पट्टी मनियारस्यू के थे, उनके बच्चे फरीदाबाद में रहते है। राजस्व निरीक्षक लक्ष्मण सिंह नेगी, राजस्व उपनिरिक्षक अरविंद पटवाल, धजवीर चौहान, मनोज कुमार, वन दरोगा धन सिंह नेगी, परवेंद्र रावत, पवन गौनियाल आदि वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षत विक्षत शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया है। राजस्व निरीक्षक लक्षमण सिंह नेगी बताया कि कल शव का पीएम किया जाएगा।
जगमोहन डांगी