प्राथमिक शिक्षक संघ खिर्सू इकाई की बैठक

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर के सभागार में रविवार को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षा संघ ब्लॉक इकाई खिरसू की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ की अध्यक्षा श्रीमती रेखा नेगी ने की। जबकि संचालन ब्लॉक महामंत्री विनोद ध्यानी द्वारा किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षक सम्मिलित हुए। वहीं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जनपद पौड़ी संगठन की जिला उपाध्यक्षा श्रीमती यशोदा पोखरियाल उपस्थित रही।

बैठक में कार्यकारिणी के बीते 6 माह की अल्प अवधि में शिक्षक हित में किए गए कार्यों से सभी को अवगत कराया गया। जिसका सभी सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया तथा संघ के पदाधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा की गई। बैठक में शिक्षकों की अनेक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया वह उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया और इस संबंध में शीघ्र उपशिक्षा अधिकारी से वार्ता की जाएगी। बैठक में कई शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही संघ पर अपनी आस्था और विश्वास व्यक्त किया।

बैठक में श्रीमती रेखा नेगी, रेनू भट्ट, अनीता गुसाईं, पूनम उनियाल, आरती पुंडीर, संगीता फरासी, रेखा रावत, वंदना उनियाल, यशोदा पोखरियाल, राकेश रतूड़ी, संजय कठैत, धीरेंद्र घिल्डियाल, अनिल भट्ट, अनुज नौडियाल, मनोज बिष्ट, प्रकाश रावत, बृजमोहन मेवाड़, जेपी चमोली, प्रिया डंगवाल आदि शामिल रहे।

इस दौरान निम्नलिखित समस्याओं पर चर्चा की गई।

  1. सर्विस बुक अध्यतन, 2. शिक्षण व्यवस्था, 3. वेतन विसंगति निराकरण, 4. बाल्य देखभाल अवकाश, 4. अवशेष देयक, 5. चिकित्सा अवकाश पर वेतन न रोकना इत्यादि।