martyr-Rahul-Rainswal

चम्पावत : दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए उत्तराखंड के लाल राहुल रैंसवाल का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके गृह जनपद चंपावत पहुंच गया है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक अभी उनके पार्थिव शरीर को एसएसबी की पंचम वाहिनी में रखा गया है। श्रद्धांजलि देने के बाद 18 कुमाऊं रेजिमेंट के शहीद जवान राहुल के पार्थिव शरीर को उनके कनलगांव स्थित आवास पर ले जाया जाएगा। इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली जाएगी और शाम तक डिप्टेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। शहीद की मां, पत्नी सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बतादें कि दो दिन पहले मंगलवार को सुबह दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा के पंपोर इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की टीम ने अवंतिपोरा के जंतरनाग गांव में आतंकियों की तलाश के लिए सख्त घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस बीच आतंकियों ने गोलीबारी कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में करीब 2 घंटे तक हुई गोलीबारी के बाद सेना ने दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हालाँकि तलाशी के दौरान किसी भी आतंकी का शव बरामद नहीं हो पाया। परन्तु इस मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसपी रैंक अधिकारी शाहबाज अहमद और भारतीय सेना का एक जवान राहुल रैंसवाल शहीद हो गए। 18 कुमाऊं रेजिमेंट के जवान राहुल रैंसवाल उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक आज शाम तक डिप्टेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। व्यापार संघ अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा ने बताया कि बृहस्पतिवार को चंपावत बाजार बंद रहेगा। टैक्सी यूनियन के संचालक ललित मोहन भट्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार को अंत्येष्टि होने तक चंपावत की टैक्सियों का संचालन नहीं होगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी सहित तमाम लोगों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल शहीद