Pushpa-Chhori-Pauri-Khal-ki

अपने समय के सुपरहिट गढ़वाली वीडियो सॉंग “पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की, लगदी छै तु बड़ी कमाल की” में पुष्पा छोरी का किरदार निभाने वाली उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रीना रावत के निधन की दुखद खबर आ रही है। उनके निधन की खबर लोक गायक गजेन्द्र राणा, पन्नू गुसाईं से लेकर तमाम उत्तराखंड के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड फिल्म जगत की सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रीना रावत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। आज सुबह ह्रदय गति रुक जाने से उनकी असमय मृत्यु हो गई। रीना रावत की मौत की दुखद खबर से उत्तराखंड फिल्म जगत से लेकर पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। लोग उनकी आत्मा की शांति के एक ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है। पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की गाने में अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली रीना रावत ने इसके अलावा फ्योंली ज्वान ह्वे गे आदि कई गढ़वाली एल्बम में काम किया था।

https://www.facebook.com/watch/?v=562966514321163