online quiz competition

पौड़ी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चढ़ीगांव, पौड़ी गढ़वाल के द्वारा आज जनपद के राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं स्वच्छता के विषय में एक ऑनलाइन क्विज आयोजित किया गया।  जिसमें विकासखंड कल्जीखाल, खिरसू और पाबौ से 423, पोखड़ा, कोट और पौड़ी से 493, द्वारिखाल, दुगड्डा और यमकेश्वर से 498, थलीसैंण, बीरोंखाल, नैनीडांडा से 252 तथा एकेश्वर, रिखणीखाल व जयहरीखाल से 401 बालिकाओं सहित कुल 2,067 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इन बालिकाओं को प्रतिभाग कराने में जनपद के बालिका प्रकोष्ठ के समन्वयक और सह समन्वयको ने मुख्य भूमिका निभाई।

ऑनलाइन क्विज का संचालन जनपद स्तर पर जसवंत सिंह बिष्ट, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौड़ा, थलीसैंण तथा डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल प्रवक्ता और कार्यक्रम संयोजक के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम को बालिकाओं तक पहुंचाने के लिए जनपद बालिका प्रकोष्ठ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं निकटवर्ती विद्यालय की शिक्षिकायें अपना योगदान दे रही हैं। जिनमे मुख्य रूप से खिर्सू से सुमनलता पंवार, मीना गैरोला, कोट से वर्षा अग्रवाल, तपेश्वरी जुयाल, पौड़ी से शैलबाला नेगी और नंदा बमराड़ा, कल्जीखाल से रेनू राठी और सिखा नेगी, पाबौ से आराधना और अंजलि, एकेश्वर से सुशीला रानी और नीलम चौधरी, पोखड़ा से पूनम रावत और मीनाक्षी ध्यानी, थलीसैंण से संध्या पाल और रविंद्रा रावत, बीरोंखाल से शकुंतला रावत व नीतागिरी, नैनीडांडा से कुसुमलता और शालू गौतम, रिखणीखाल से आभा रावत व कविता बिष्ट, जयहरीखाल से रामेश्वरी बड़वाल और रश्मि कुकरेती, दुगड्डा से उमा श्रीवास्तव और रंजना कुकरेती तथा द्वारीखाल से अंजू और अनीता, यमकेश्वर से रचना रावत तथा अलका अग्रवाल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस क्विज को संपन्न कराने के लिए डाइट प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह कलेठा ने सभी शिक्षिकाओं एवं संयोजक डॉ. एमपी उनियाल तथा समन्वयक जसवंत सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बालिकाओं के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार के और आयोजन करने का विचार रखा गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल, प्रवक्ता डाइट ने अवगत कराया कि इस क्विज के लिए बहुत समय से सभी छात्राओं को डेमो दिया गया था और शिक्षिकाओं ने निरंतर बालिकाओं से संवाद स्थापित किया। इसके लिए बालिकाओं के बीच 8 दिन तक जागरूकता वेबीनार के द्वारा किया गया, और तत्पश्चात क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद के शिक्षा अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसके लिए सबका आभार व्यक्त किया गया।

बालिका शिक्षा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम के समन्वयक डाइट के प्रवक्ता डॉक्टर प्रमोद नौटियाल, डॉक्टर जगमोहन सिंह पुंडीर एवं श्रीमती शिवानी रावत के साथ-साथ समस्त डाइट फैकल्टी के योगदान की सराहना की गई।