श्रीनगर गढ़वाल : शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को स्टार क्लब श्रीनगर द्वारा आनलाइन भाषण एंव क्विज प्रतियोगितमा का आयोजन किया। ऑनलाइन भाषण और क्विज प्रतियोगिता में दस स्कूलों के 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णयाक की भूमिका प्रो. आरएर गैरोला, प्राधानाचार्य डा. नीरज नैथानी, पूर्व अध्यक्ष हेनब गढवाल विवि इन्द्रेष मैखुरी, डा. वाईपी रैवानी आदि निभाई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए प्रो. एसपी काला ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दिये जाने चाहिये। साथ ही बच्चों को शिक्षकों के प्रति सम्मान व आदरभाव रखना चाहिए। वहीँ प्रो. वाईपी रैवानी ने शिक्षक दिवस व ऑनलाइन शिक्षा नीति के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी।
भाषण व क्विज प्रतियोगिता का ऑनलाइन संचालन विश्वविद्यालय कम्प्यूटर साइंस विभाग चैरास व प्रो मनमोहन सिंह रौथाण की देख रेख में किया किया गया। भाषण प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का संचालन शोध छात्रा कंचन नैथानी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा प्रीतम सिंह नेगी, स्टार क्लब के सदस्य नवल किशोर जोशी, प्रदीप मल्ल, डा वरूण बडथ्वाल, सृष्टि मल्ल, डा. प्रदीप रावत, अयोध्या प्रसाद अंथवाल आदि की मुख्य भूमिका रही।
भाषण प्रतियोगिता के परीणाम
जूनियर वर्ग :
प्रथम स्थान – शिवांग राजा, सेंट थेरेसास स्कूल, श्रीनगर
द्वितीय स्थान- वैभव डिमरी, भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल, श्रीनगर
तृतीय स्थान – सुमेधा भट्ट, शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, बिलकंडी
सीनियर वर्ग :
प्रथम स्थान – संदीप विश्वकर्मा, सेंट थेरेसास स्कूल, श्रीनगर
द्वितीय स्थान – चेतना थपलियाल, सेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, बिलकंडी
तृतीय स्थान – तृतीय स्थान के लिए टाई हो गया था इसलिए निर्णायक गण दोनों प्रतिभागी को संयुक्त रूप से तृतीय घोषित किया गया।
वन्दना बिष्ट भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर, अंजलि पंवार रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास
क्विज प्रतियोगिता का परिणाम
प्रथम स्थान – सेंट थेरेसास स्कूल श्रीनगर गढ़वाल
1 कार्तिके उनियाल
2 ओम उनियाल
द्वितीय स्थान – रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास
1 दिव्यांशु रावत
2 प्रयांशु पंवार
तृतीय स्थान – भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर रहा
1 दिव्या रांगड
2 दिव्यांशु रांगड़