ऋषिकेश : केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार देर शाम अचानक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाएं देखने के साथ ट्रेनों के संचालन की तैयारियों को भी परखा। नए योगनगरी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दो एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार आएंगी। सोमवार को यहाँ से जम्मूतवी और प्रयागराज रेल सेवाओं का संचालन शुरू हो रहा है। सूचना पाकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाईं भी रेलवे स्टेशन पहुंचे और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। तथा रेल मंत्री का देव भूमि उत्तराखंड आने पर अभिनंदन किया। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री संक्षिप्त वार्ता में कहा कि कुंभ मेले को देखते हुए सोमवार से स्पेशल ट्रेने चलायी जा रही है, जो फिलहाल चार हैं। आगे ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जाएगा।
सोमवार से योग नगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो रही है। सोमवार को दो ट्रेने जम्मू तवी और प्रयागराज एक्सप्रेस ऋषिकेश पहुंच रही हैं। जिसको लेकर रेलवे विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। साथ ही रेलवे ट्रैक के आसपास क्षेत्रों में अनॉउंसमेंट के जरिए लोगों को ट्रैक के आस-पास ना घूमने की चेतावनी भी दी गई है। गौरतलब है कि इसके पहले चरण में चार ट्रेनों का संचालन होगा। इन ट्रेनों में हावड़ा एक्सप्रेस, उदयपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और जम्मू तवी एक्सप्रेस का संचालन होगा। जम्मू तवी सप्ताह में 1 दिन और प्रयागराज सप्ताह में 3 दिन चलेगी। वहीं उदयपुर सिटी का संचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। इसके बाद 14 जनवरी गुरुवार से हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो जाएगा। कुंभ के मद्देनजर रेलवे ने नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से चार एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है।