garhwal press club pauri

पौड़ी : जिला मुख्यालय पौड़ी में शुक्रवार को पत्रकार बंधुओं द्वारा गढ़वाल प्रेस क्लब का गठन कर दिया गया है। दैनिक जागरण पौड़ी के युवा पत्रकार राजीव खत्री को नवगठित प्रेस क्लब पौड़ी का अध्यक्ष चुना गया है जबकि मुकेश बछेती को महासचिव चुना गया है। शुक्रवार को जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल गणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गढ़वाल प्रेस क्लब का गठन कर नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव किया गया। कार्यकारिणी में सर्व सम्मति से राजीव खत्री को अध्यक्ष और मुकेश बछेती को महासचिव चुना गया। वहीँ प्रमोद खंडूडी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोहर बिष्ट व मुकेश सिंह को उपाध्यक्ष, दीपक बड़थ्वाल को कोषाध्यक्ष, कुलदीप बिष्ट को सह-सचिव, सिद्वांत उनियाल को मीडिया प्रभारी, पंकज रावत को लेखा संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यकरणी गठित होने से पहले लम्बे समय से पत्रकरिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को संरक्षक मण्डल में रखा गया है। प्रेस क्लब गठित होने के बाद प्रेस क्लब पौड़ी की कार्यकरणी ने सरंक्षक मण्डल में वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा, गणेश खुगशाल गांणी, आशुतोष नेगी, राकेश रमण शुक्ला, गुरुविंदर नेगी, जगमोहन डांगी, त्रिभुवन उनियाल, वीपी बलोदी तथा अरविंद मुदगिल को संरक्षक मण्डल में रखा गया है। इन सभी वरिष्ठ पत्रकारों को युवा कार्यकरणी ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा गणेश नेगी, प्रदीप नेगी, महेंद्र नेगी, आलोक रावत, विक्रम पटवाल व जसपाल नेगी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

इस अवसर पर गढ़वाल प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव खत्री व महासचिव मुकेश बछेती ने उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यालय पौड़ी में लंबे समय से प्रेस क्लब के गठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आज सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर पहले चरण में क्लब का गठन किया गया। क्लब का उद्देश्य सभी पत्रकारों को एक मंच पर इकट्ठा करना है। जल्द ही क्लब का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। साथ ही प्रेस क्लब के लिए भूमि व भवन निर्माण सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।

देवभूमि संवाद की ओर से प्रेस क्लब के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।