covid-19-case-in-uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा। प्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमण के नए केस एक दिन में साढ़े 8 हजार के भी पार चले गए। जबकि 151 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 20 हजार 351 हो चुका है। जबकि अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3293 हो गई है। हालाँकि आज 4548 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। जिसके बाद प्रदेश में अब तक 1,49,489 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अभी भी 62 हजार 911 एक्टिव केस हैं। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 67.84 % रह गया है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3123 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना के 8517 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 3123 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में भी 1045 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ नैनीताल में 847, ऊधमसिंहनगर में 1130, पौड़ी में 413, टिहरी में 256, रुद्रप्रयाग में 140, अल्मोड़ा में 229, चमोली में 348, चंपावत में 276, उत्तरकाशी में 389, पिथौरागढ़ में 212 तथा बागेश्वर में 109 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब तक 2,20,351 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 1,49,489 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 62,911 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 3293 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 67,84 % है।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल : एक गाँव में 30 लोग तो दूसरे में 12 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, सतपुली में भी मिले 12 कोरोना संक्रमित