uttarakhand poice recruitment

Uttarakhand Police Bhartiउत्तराखंड में पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 1500 पदों पर भर्ती शुरू होने जा रही है। शनिवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने समितियों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कहा गया कि पुलिस विभाग में कर्मिकों की पदोन्नति में आ रही अड़चनें जल्द दूर की जाएंगी। साथ ही फरवरी में कांस्टेबल के करीब 1500 पदों पर भर्ती शुरू कर दी जाएगी। हालांकि पुलिस मुख्यालय की हरिद्वार कुंभ से पहले भर्ती पूरी करने की योजना थी, लेकिन शासन की ओर से अनुमति न मिलने और कोरोना संक्रमण के चलते प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। अब हालात थोड़ा ठीक होने के बाद मुख्यालय भर्ती प्रक्रिया शुरू करने में जुट गया है।

पुलिस कर्मियों की लंबित पदोन्नति के निस्तारण को मुख्यालय गंभीर हो गया है। अब अड़चनें दूर करने को लेकर भी होमवर्क किया जा रहा है। मुख्यालय में पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर, प्रमोशन आदि के लिए 6 समितियां गठित हुई थीं, लेकिन अब नए महानिदेशक ने इनकी संख्या बढ़ाकर 9 कर दी है। महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि जनवरी तक लंबित पदोन्नतियों को निस्तारित कर दिया जाएगा। महानिदेशक ने समितियों के अधिकारियों की बैठक ली। बताया कि सभी अधिकारियों को प्रमोशन में आ रही सभी अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो उसका विधिक राय लेते हुए कोर्ट में जवाब देंगे।

भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित पूरी जानकारी जल्दी ही उत्तराखंड पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://uttarakhandpolice.uk.gov.in पर दी जाएगी। हालाँकि अभी तक इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है।