redcross-sociaty-pauri

पौड़ी : विजय दिवस के अवसर पर आज भारतीय रेडक्रास सोसाइटी पौड़ी द्वारा जरूरतमंद सैनिक पृष्ठ भूमि के लोगो को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। रेडक्रास सोसाइटी पौड़ी के चेयरमैन केशर सिंह असवाल ने बताया कि विजय दिवस के अवसर पर पौड़ी के सैनिक आश्रित परिवारों को रेडक्रास सोसाइटी की ओर से अपर निदेशक माध्यामिक शिक्षा गढवाल मण्डल एमएस विष्ट एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी एमएस रावत के हाथो आवश्यक सामग्री वितरित की गई।