Rishikesh-Badrinath Highway Landslide: उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाई हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक फ़िलहाल उत्तराखंड वासियों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 21 और 22 अगस्त तक प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में 21 अगस्त को भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसी तरह हरिद्वार, पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी जिलों को भी मौसम विभाग ने अलर्ट पर रखा है। हालाँकि आज 19 अगस्त और कल 20 अगस्त को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक पर्वतीय जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। 25 अगस्त को भी प्रदेश का मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। मौसम विभाग ने 25 अगस्त के बाद बारिश की एक्टिविटी कम होने की संभावना जताई है।
तोता घाटी में भूस्खलन से फिर बंद हुआ ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग
बारिश के बाद हो रहे भूस्खलन ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। भूस्खलन से कहीं मकान जमीन्दोह हो रहे हैं तो कई हाईवे लगातार बंद हो रहे हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर तोताघाटी में भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रिय राजमार्ग (NH-58) बंद कर दिया गया है। तोता घाटी के समीप देर रात भारी मात्रा में बोल्डर मार्ग पर आ गए हैं, जिससे पूरा मार्ग बंद हो गया है। यहां पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बची है। मार्ग बंद होने के कारण ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को वाया खाड़ी, गजा, देवप्रयाग होते हुए श्रीनगर भेजे जा रहा है। भारी वाहनों को तपोवन तथा भद्रकाली में रोका जा रहा है। पुलिस के मुताबिक अभी इस मार्ग को खोलने में 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है।
केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन
लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर जगह जगह भूस्खलन होने से यह मार्ग बदहाल हो गया है। हाईवे कई स्थानों पर वॉश आउट भी हुआ है। रुद्रप्रयाग से लेकर सोनप्रयाग तक जगह जगह हाईवे की पहाड़ियां दरक रही हैं। जबकि कई स्थानों पर हाईवे मंदाकिनी नदी में भी समाया है। सबसे अधिक नुकसान हाईवे को केदारघाटी के फाटा में हुआ है। फाटा के निकट हाईवे का 60 मीटर हिस्सा वॉश आउट हो गया था और यहां पर पांच यात्री मलबे में जिंदा दफन हो गए थे। जैसे-तैसे यहां पर हाईवे को आवाजाही लायक बनाया गया। हालाँकि अभी भी हाईवे पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है।
नोट:
अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक तोता घाटी में अपराहन 12:30 बजे ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। हालाँकि इसके कुछ ही देर बाद बगवान के समीप बाधित हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि अपराह्न 1 बजे लगभग ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बगवान के समीप बाधित हो गया है। पहाड़ी से हाईवे पर मलबा गिरा है। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर तोता घाटी के समीप भूस्खलन के बाद ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गो से डायवर्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक तोता घाटी के समीप देर रात भारी मात्रा में बोल्डर मार्ग पर आ गए हैं, जिससे पूरा मार्ग बंद हो गया था।
Uttarakhand | The NH-58 Rishikesh-Badrinath highway has been closed due to a landslide up to 100 meters from the mountain in Totaghati: Tehri District Magistrate Mayur Dixit pic.twitter.com/Z5qWiucm5X
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2023