उत्तरकाशी: उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जनपद से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह चिन्यालीसौड़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत धरासू जोगत मोटर मार्ग पर भडकोट के पास एक मैक्स के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।
घटना सोमवार सुबह सुबह की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक मैक्स जीप बनकोट से चिन्यालीसौड की ओर आ रही थी। इसी दौरान धरासू जोगत मोटर मार्ग पर भडकोट के पास मैक्स जीप अचानक अनियंत्रण होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए है। स्थानीय लोगों की सूचना के पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भेजा जा रहा है। मृतकों की पहचान कृपाल सिंह (60 वर्ष), दिपना देवी (55 वर्ष) पत्नी विशन सिंह, कृष्णा देवी (21 वर्ष) पत्नी संदीप सिंह सभी निवासी बनकोट चिन्यालीसौड और लक्ष्मी देवी (40 वर्ष) पत्नी विक्रम भैंगवाल निवासी गांव चिन्यालीसौड के रूप में हुई है। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।