pauri Delhi roadways bus accident

Roadways bus Accident: पौड़ी से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी रोड़वेज़ बस आज कोटद्वार से करीब 13 किलोमीटर पहले हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोटद्वार डिपो के एक रोड़वेज बस पौड़ी से सवारियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली। बताया जा रहा है कि बस दुगड्डा से आगे कोटद्वार की ओर बढ़ी और जैसे ही आमसौड़ के नजदीक दो पुलिया क्षेत्र में पहुंची, तो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर मलबे में फिसलते हुए खाई की तरफ जाने लगी।

गनीमत रही कि बस पुलिया की रेलिंग से टकराकर रेलिंग पर ही अटक गई और खाई में नहीं गिरी। घटना के समय रोडवेज बस में 32 यात्री सवार थे। बस को खाई की तरफ जाता देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

डिपो इंचार्ज सुनील चौहान ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री, बस के चालक और परिचालक सुरक्षित हैं। बस को क्षति पहुंची है। यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजने के बाद बस को ठीक कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 

उत्तराखंड: यहाँ उफनते नाले में बहे दो बाइक सवार, मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया