Robbery in Pauri government quarters

पौड़ी गढ़वाल : मुख्यालय पौड़ी मे रामलीला मैदान के नजदीक शुक्रवार रात्रि को राजस्व विभाग पौड़ी मे कार्यरत श्रीमती हेमलता चौहान के सरकारी आवास मे घर के ताले तोड़कर लाखों के सोने व चांदी के गहने व 25000 की नकदी की चोरी करके ले गये। राजस्व कर्मचारी अपने परिवार सहित अपने मायके श्रीनगर जा रखी थी। इससे पहले भी अमला क्वार्टर मे श्रीमती रश्मि कठैत व जसपाल सिंह रावत के घरों से भी चोर लाखों के गहने व रुपयों पर हाथ साफ कर चुके हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन इन चोरियों का खुलासा करने मे नाकाम रही हैं।

जसपाल सिंह रावत अध्यक्ष, कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल संघ व कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारियों द्वारा इन बारदातो का खुलासा न होने से पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया हैं। फैडरेशन के अध्यक्ष रेवतीनंदन डंगवाल, सचिव संजय नेगी व मण्डलीय सचिव सीताराम पोखरियाल, राजपाल बिष्ट अध्यक्ष चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महासंघ द्वारा पौड़ी शहर मे गत बर्षों से शहर के अंदर हुई चोरी की वारदातों मे पुलिस प्रशासन की नाकामी पर रोष व्यय किया गया है। इस संबंध मे कर्मचारी संगठनों का एक शिष्ठ मण्डल शीर्घ ही जिलाधिकारी गढवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा। साथ ही चेतावनी दी गयी है कि यदि शीर्घ ही इन चोरियों का खुलासा नही होता है तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ संगठनों द्वारा धरना प्रर्दशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।