sameer-raturi

देहरादून : हिमालय बचाओ आंदोलन के संयोजक व मलेथा आंदोलन के नायक समीर रतूड़ी को पर्यावरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए वर्ष 2019- 20 का दून श्री सम्मान दिया जायेगा। समीर रतूड़ी को भारतीय कला कुंज द्वारा आगामी 5 दिसंबर को टाउन हॉल, देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इस सम्मान से नवाजा जायेगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल करेंगे।

पर्वतीय शोध केन्द्र के नोडल अधिकारी अरविंद दरमोडा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि  भारतीय कला कुंज हर वर्ष शिक्षा, पर्यावरण, पत्रकारिता, ग्रामीण विकास से जुड़े क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करती है। इस वर्ष यह सम्मान पिछले 27 वर्षों से पर्यावरण बचाओ सम्बन्धी आंदोलनों में भूमिका निभाने वाले समीर रतूड़ी को दिया जा रहा है। मलेथा में खेती व जंगल बचाने के लिए 30 दिन का आमरण अनशन करने वाले समीर रतूड़ी को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए स्व गौरा देवी स्मृति सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।