देहरादून: राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर रविवार (8 अक्तूबर) को प्रदेश की देहरादून में सरकार जागरण रैली द्वारा शिक्षक सरकार की वादाखिलाफी का विरोध दर्ज करेगा। रैली में उत्तराखंड के 13 जनपदों के करीब 20 हजार शिक्षक सम्मिलित होंगे।

राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट और जिलामंत्री आलोक रौथाण ने जनपद के तीनों ब्लॉक और 105 विद्यालय के शाखा अध्यक्ष व मंत्रियों का आह्वान करते हुए कहा है कि सरकार का शिक्षकों के प्रति दुराग्रह किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। संघ पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष नरेश भट्ट की अध्यक्षता में रैली को सफल बनाने के लिए गूगलमीट कर तैयारियों की जानकारी ली। सोशल मीडिया पर रैली के प्रचार प्रसार के लिए दीपक नेगी संयुक्त मंत्री को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

बैठक का संचालन जिला मंत्री आलोक रौथाण ने किया। बैठक में संरक्षक हर्षवर्धन रावत, उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, उपाध्यक्ष महिला ललिता रौतेला, वरिष्ठ सलाहकार विजय बैरवाण, संयुक्त मंत्री दीपक नेगी, कुसुम भट्ट, संगठन मंत्री सरोप नेगी, विमला राणा, उम्मेद बैरवाण, कोषाध्यक्ष मित्रानंद मैठाणी, रविंद्र पंवार, विजय भारती, प्रान्त से सदस्य शिव सिंह, देवेंद्र कोटवाल, सूरज कुंवर, कमल सिंह नेगी, अगस्त्यमुनी ब्लॉक से अध्यक्ष शंकर भट्ट, अंकित रौथाण, शंभू ओड़ियाल, जखोली से अध्यक्ष डॉ जगदम्बा चमोली, प्रवीण घिल्डियाल, राकेश बैरवाण, मनमोहन गुसाईं, उखीमठ से संरक्षक दिनेश थपलियाल, अध्यक्ष गजेंद्र करासी, अजय भट्ट, सुलेखा सेमवाल, पंकज भट्ट, अमित भंडारी आदि रैली को सफल बनाने का आह्वान किया l