satpuli-inter-college

सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के अन्तर्गत आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए थाना सतपुली द्वारा आयोजित की गयी ऑनलाइन स्लोगन एंव निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओ को थानाध्यक्ष संतोष पेथवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।inter-college-satpuli

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने स्कूली बच्चो को 72 गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य और कर्णधार हैं बच्चो से मिलकर राष्ट्र का निर्माण होता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम अवध भास्कर, शिक्षक डॉ प्रताप सिंह, विनय कुमार सहित शिक्षक शिक्षिकाएं, कर्मचारी व छात्र छात्राये उपस्थित रहे।