ankita-dhyani-athlete

देहरादून : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी ने एक ही दिन में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ दो गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम ऊँचा किया है। कोरोना काल के बाद मैदान में वापसी कर रही अंकिता ने जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन कर रिकॉर्ड समय में एक के बाद एक गोल्ड मेडल अपने नाम किये। अंकिता ध्यानी मूलरूप से पौड़ी जिले के जयहरीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम मेरूड़ा की निवासी हैं।

भोपाल में 25 से 27 जनवरी तक 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स 2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने सोमवार सुबह 16.37.90 मिनट के रिकॉर्ड समय में पांच हजार मीटर की दौड़ पूरी कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले पांच हजार मीटर दौड़ का रिकॉर्ड 17.02 मिनट था। वहीँ शाम पांच बजे आयोजित हुई 1500 मीटर दौड़ में भी अंकिता ने बड़े अंतर के साथ जीत हासिल स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चीफ रेफरी और उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी ने कहा कि अंकिता ने अपने जबरदस्त प्रर्दशन से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह गोल्डन गर्ल हैं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ध्यान दे तो वह देश को ओलंपिक में पदक दिलाने की क्षमता रखती हैं। अंकिता के इस प्रदर्शन पर जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार ममगाईं, उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट, दीपक रावत आदि ने बधाई दी है।