veer-puriya-naithani

कल्जीखाल : विकासखंड कल्जीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज राइका पुरियाडांग में वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट आयोजित छात्रवर्ति सम्मान समारोह में 2020 की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 6 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दी गई।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय नैथाणा गांव के गढ़ चाणक्य कहे जाने वाले गढ़वाल राजा के सेनापति वीर पुरिया नैथानी की स्मृति में बनाये गए वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2019 से क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृति शुरू की गई थी। परन्तु कोविड-19 के चलते गत वर्ष छात्र-छात्राओं को छात्रवर्ति नही दे पाए थे। आज पुरिया नैथानी ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल चन्द नैथानी ने पुरिया नैथानी की वीरता एवं उनके जीवन से जुड़े किस्सों को छात्रों को बताया। इस बार वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में अवल रहे 6 विद्यार्थियों को छात्रवृति दी गई। बारहवीं में बोर्ड परीक्षा में अंकित रावत प्रथम, कुमारी अंजली द्वितीय, मनीष तृतीय स्थान तथा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुमारी सितांशी प्रथम, कुमारी काजल द्वितीय, कुमारी आयुषी तृतीय स्थान को  मुख्यतिथि जिला सहकारी बैंक के निदेशक एवं समाजसेवी आलम सिंह के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आलम सिंह को पुरिया नैथानी ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल चन्द नैथानी ने अंग वस्त्र ओढाकर कर सम्मानित किया।vir-puriya-naithani

ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल चन्द्र नैथनी ने बताया की वीर पुरिया नैथानी की स्मृति में यहाँ एक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। जहां महान विभूतियों के जीवन पर आधरित किताबें आदि रखी जाएंगी।

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी, पीटीए एवं एसएमसी के अध्यक्ष जसबीर रावत, सहकारी साधन समिति बनेख रघुनाथ सिंह, सहकारी साधन समिति घण्डियाल एवं पीएलवी जगमोहन डांगी, ग्राम प्रधान थनुल एवं पीटीए अध्यक्ष राउमा डांगी कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह रावत, स्काउड गाइड के जिला सचिव राकेश भारती, राउमा डांगी प्रधानचार्य वाईएस बिष्ट आदि उपस्थित रहे। कार्याक्रम का संचालन पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी केके आर्य ने किया।