uttarakhand panchayat election

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 12 जिलों के 31 विकासखंडों की 2659 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में कुल 12094 पदों के लिए 23054 प्रत्याशी मैदान में है। मतदान सुबह 08.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच होगा। इस बार 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

शुक्रवार को पौड़ी जिले के यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल, एकेश्वर एवं दुगड्डा सहित कुल 5 विकासखंडों में मतदान होगा। तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्तूबर 2019 को होगा। जबकि चुनावों के परिणाम 21 अक्टूबर को घोषित होंगे।