alpha-1-sector-sealed

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा का अल्फा-1 सेक्टर एक बार फिर से रेड जोन में आ गया है। मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर जनपद में मिले 13 कोरोना संक्रमितों में से एक कोरोना संक्रमित युवक ग्रेटर नोएडा के अल्फ़ा-1 सेक्टर का रहने वाला है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही सेक्टर को रेड जोन में शामिल कर सील कर दिया गया है।

सेक्टर अल्फा-1 में पिछले महीने एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद इस सेक्टर को सील कर दिया गया था। यह रेड जोन में शामिल था। परन्तु पिछले 21 दिन के दौरान यहाँ कोई नया कोरोना केस सामने नहीं आया था। जिसके बाद इस सेक्टर को ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया गया था। अब यह सेक्टर ग्रीन जोन में शामिल होने की तैयारी में था कि उससे पहले ही मंगलवार को यहाँ एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गया। अब एक बार फिर सेक्टर को रेड जोन में शामिल कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने सेक्टर को एक बार फिर सील कर दिया गया है। सेक्टर के सभी गेटों पर पुलिस तैनात कर दी गयी है। लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है। सभी सुविधाएं डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से मिलेंगी।

यह भी पढ़ें:

नोएडा/ग्रेनो में आज फिर 13 नए कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज अल्फ़ा-1,ग्रेटर नोएडा का भी