Seed Bomb Campaign

उत्तरकाशी : गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल उत्तरकाशी के छात्र/छात्राओं द्वारा बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जा रहा है। कोविड-19 के कारण बच्चे अपने घरों में ही रहकर आजकल बीज बम तैयार कर रहे हैं।

हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी एग्रो संस्थान जाडी के तत्वाधान में द्वारिका प्रसाद सेमवाल और शिक्षक सुरक्षा रावत के दिशा निर्देशानुसार बच्चे मोबाइल के माध्यम से अपनी गतिविधियां साझा कर रहे हैं। मिट्टी, कंपोस्ट और पानी को मिलाकर तैयार गोलों में सब्जियों, दालों और फलों के बीज डाले जा रहे हैं। कुछ दिन इन बीज बमों को नमीं वाले उचित स्थान में रखने पर यह अंकुरित हो जाते हैं। फिर इनकी जड़ें ज़मीन में और अंकुर ऊपर को आ जाते हैं।

बच्चों द्वारा खेल-खेल में पर्यावरण संरक्षण और मानव तथा वन्यजीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम अभियान जारी है। इसमें श्रीकालखाल आसपास के नैपड़, भैंत, न्यू गांव, हुल्डियाण, सारी और पोखरियाल गांव के बच्चे बखूबी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य रुप से मनीष, विक्की, रीना सरोला, श्वेता असवाल, सपना असवाल, करिश्मा सरोला, मनीषा, सलोनी, समीक्षा, अंशिका, नैतिक, शुभम असवाल आदि।

शिक्षक श्री रावत ने बताया कि “मेरे द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय-कला और पर्यावरण से जोड़कर इस वर्ष इन बीज बमों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें आकृति, बनावट, रंगों की समझ व उपयोग, छाया-प्रकाश के साथ-साथ बीजों का चयन, उपयोग, बीज-संग्रह तथा पहाड़ी परिवेश में उनके संरक्षण आदि का समावेश किया गया है। बच्चों को इन्हें तैयार करने में मज़ा आ रहा है और इन बीज बमों का यह नया रूप भी उनको खूब भा रहा है। लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण में आए सकारात्मक बदलाव को कायम रखने के लिए बच्चों की यह मुहिम ज़रूर कामयाब होगी।”