Government ration shop
symbolic image

पौड़ी : जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना संकट काल में ओवररेटिंग व कालाबाजारी को रोकने के लिए पूर्ति विभाग की टीम का छापेमारी अभियान जारी है। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि कोरोना महामारी की इस घड़ी में ओवररेटिंग व कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। आज जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा पौड़ी बाजार के न्यू बस स्टेशन, सर्किट हाऊस पौड़ी तथा खांडयूसैण बाजार में खुले बाज़ार की राशन की दुकानों, परचून की दुकानों, फल, सब्जी तथा सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों में आकस्मिक छापे की कार्यवाही की गई।

छापेमारी के दौरान पूर्ति विभाग की टीम द्वारा खांडयूसैंण में एक सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर रेट लिस्ट सहित कई लापरवाही मिलने पर विक्रेता की जमानत जब्त की गई। इसके साथ ही बिना मुद्रांकित बाट तराजू द्वारा राशन का वितरण करते हुए पाए जाने पर एक अन्य दुकानदार का चालान किया गया। जबकि एक परचून, एक सब्जी की दुकान मे रेटलिस्ट नहीं मिलने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा एक सब्जी विक्रेता द्वारा बिना मुद्रांकित बाट तराजू के उपभोक्ताओं को सब्जी तोलते हुए विक्रय करते हुए पाये जाने पर चालान के साथ ही उनके तराजू को जब्त किया गया और निर्देशित किया गया कि वे मुद्रांकन के पश्चात चालान विभागीय खाते के जमा करते हुए वापस प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त न्यू बस स्टेशन पौड़ी में स्थित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र उपभोक्ताओं को निःशुल्क खाध्यन्न का वितरण किया जा रहा था जिस पर राशनकार्ड धारकों से जानकारी, बातचीत की गई जिस पर कार्ड धारक सन्तुष्ट थे। कोहली द्वारा बताया गया कि खाद्य विभाग का पूर्ण प्रयास है कि इस आपदा की घड़ी में आम उपभोक्ताओ को किसी प्रकार की परेशानी न हो, समस्त दैनिक आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व आपूर्ति निरन्तर बनी रहे, उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य पर सामान आदि प्राप्त होता रहे। सभी आम जन से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें किसी भी प्रकार से पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जनपद के समस्त क्षेत्रों में सभी आवश्यक वस्तुए प्रयार्प्त मात्रा में उपलब्ध है।

जगमोहन डांगी