पौड़ी : युवा कांग्रेस पौड़ी के द्वारा पौड़ी नगर पालिका में आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 104वीं जयंती पर विचार गोष्ठी रखी गयी। इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों ने अपने विचार रखे। जिसमे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि इंदिरा गाँधी ने देश को विकाश की और अग्रसर किया और भाजपा के लोग जो कांग्रेस बारे मे भ्रांतियां फैलाते है उनको नेहरू जी की पुस्तक भारत की खोज को पढ़ना चाहिए। नवल किशोर ने कहा कि इंदिरा जी ने अपनी जान देकर इस देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया है। ऐसे हम सबको मिलकर कांग्रेस को मजबूत करना है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी महेश धौंडियाल ने कहा कि इंदिरा जी का इतिहास गहरा है उनकी नेतृत्व क्षमता से मोदी जी को सीखने की जरूरत है। जब पाकिस्तान ने भारत पर नजर डाली तो उन्होंने पाकिस्तान को 2 टुकड़ों में बांट दिया था। और आज चीन हम पर हमला कर रहा है हम उसका कड़ा विरोध नही कर पा रहे है। इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलन में प्रतिभाग कर चुके वरिष्ठ कांग्रेसी अद्वैत बहुगुणा ने कांग्रेस का इतिहास लोगो को बताया और कांग्रेस विरासत के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर यशोदा रावत को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया और उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता के साथ अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवल किशोर, सुनील लिंगवाल, शिवम भंडारी, गिरीश बर्थवाल, मोहित सिंह कमला रावत, तामेश्वर आर्य, संजय नेगी, वीरेंद्र रावत, हरिश्चंद्र शाह, वीरेन्द्र नेगी, कैलाश बिष्ट, जयपाल बिष्ट, पदमेंद्र बिष्ट, नीलम रावत, रेखा भण्डारी, विनोद नेगी, भास्कर बहुगुणा, अद्वेत बहुगुणा, आकाश रावत, गोपाल नेगी, शुभंकर नेगी, अमन नेगी, प्रियांश रावत, गौरव सागर, प्रतीक बिष्ट आदि रहे।
मनीष खुगशाल स्वतंत्र