कल्जीखाल: पौड़ी गढ़वाल लोकसभा की दावेदारी करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेन्द्र जुयाल ने पौड़ी भाजपा जिला कार्यालय प्रेसवार्ता में कहा कि मुझे पार्टी हाईकमान का आदेश हुआ है, गढ़वाल सांसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याक्षी तीरथ सिंह रावत के लिए प्रचार करने के लिए। मैंने पहले भी कहा था जिसको भी टिकट मिलेगी हम उसके लिए काम करेंगे और 2 मार्च से मैं भाजपा प्रत्याक्षी तीरथ सिंह रावत के लिए जिताकर एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनना हैं। वही कल्जीखाल ब्लॉक में पूर्व विधायक बृजमोहन कोटवाल ने कल्जीखाल ब्लॉक फलदा, दिवाई, चिलोली, किमोली, दमलोटा, थैर, मिर्चोडा, तीरथ सिंह रावत के गांव सीरो में भी बैठक की। उनके साथ तीरथ सिंह के भाई जसवंत सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, रमेश रावत, विजय पाल सिंह रावत, सुल्तान सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक डुकलांन, ओम प्रकाश रतूडी आदि मौजूद थे।
देवभूमिसंवाद.कॉम के लिए कल्जीखाल से जगमोहन डांगी
यह भी पढ़ें: