National Service Scheme concludes in Pokhara

सतपुली : विकासखंड पोखड़ा के अन्तर्गत श्री हंस महाराज राजकीय इण्टर कॉलेज पोखड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का सफल समापन हुआ। सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा नशा मुक्त संस्कार युक्त उत्तराखंड अभियान के तहत ग्राम पोखड़ा, ग्राम खिलासु व पोखड़ा बाजार में ग्रामीणों को विवाह संस्कारो व अन्य सामाजिक कार्यो में शराब के सेवन को बन्द करने के लिए जागरूक किया गया। वही स्वयंसेवको द्वारा गांवो में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया।National Service Scheme concludes in Pokhara

आज समापन के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें भाषण, निबन्ध, व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में आयुष रावत प्रथम व अनूप कुमार द्वितीय रहे।

वहीँ चित्रकला प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम और अखिल नेगी द्वितीय रहे। जबकि भाषण प्रतियोगिता में आयुष रावत रावत प्रथम व कुमारी आयुषी को द्वितीय रही। सात दिवसीय शिविर में बेहतर कार्य करने के लिए स्वयंसेवी आयुष रावत और कुमारी मीनाक्षी को बेस्ट कैंपर  चुना गया।

शिविर के समापन समारोह में प्रभारी प्रधानाचार्य ममता चतुर्वेदी, अभिभावक संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, कार्यक्रम अधिकारी पूनम रावत, पुष्कर जोशी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित स्वयंसेवी व ग्रामीण उपस्थित रहे।