कल्जीखाल: विकासखण्ड कल्जीखाल के राजकीय इण्टर कालेज पुरियाडांग में सात दिवसीय सेवा योजना का शिविर धूमधाम से सम्पन हो गया है। इस मौके पर शिविर में मुख्यतिथि सेवानिवृत्त कैप्टन एवं ग्राम प्रधान थनुल एनएस नेगी ने कहा कि एनएसएस के कैडिटों को शिविर के माध्यम से मिला सांस्कारिक ज्ञान को जीवन में उतरना चाहिए और जीवन में सामाजिक व्यक्ति जरूर बनना चाहिए। एनएसएस राष्ट्रीय से जुड़ा हुआ है। राष्ट्र निर्माण में युवाओ को बढ़चढ़ हिस्सा लेना चाहिए।
समाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलवी जगमोहन डांगी ने एनएसएस स्वयं सेवियों को सात दिवसीय शिविर में सामूहिक जीवन कैसे यापन होता है साथ ही सामाजिक एवं संस्कारिक ज्ञान कैसे अर्जित किया जाता है के बारे में समझाया। उन्होंने युवाओ से कहा कि जीवन में हमेशा अच्छे लोगो से मित्रता करनी चाहिए। समाज मे नशा जैसे कुप्रथा से दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी इस कुप्रथा से दूर रहने को कहना है। नशा करने और करवाने वालो का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में वनाग्नि के लिए भी जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए, जिससे हम अपनी वन संपदा बचाने के साथ ही राष्ट्र सेवा कर एक सच्चे स्वयं सेवी साबित हो सकते है। समाजसेवी और प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रावत ने भी छात्रो को बताया कि अभी से अपना भाविष्य सवारना चाहिए। किसी महान व्यक्ति को अपना प्रेणास्रोत के रूप मानकर आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर एनएसएस के स्वयं सेवियों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगा-रंग सांस्कतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह रावत, पीटीए एवं एसएमसी अध्यक्ष जसबीर रावत, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी अनिल चौहान, पूर्व कार्याक्रम अधिकारी बालम सिंह राणा, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राकेश भारती, सह कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कंचन काला, सरिता देवी, ग्राम प्रधान संतोषी देवी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व कार्यक्रम अधिकारी केके आर्य ने किया।