श्रीनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आज से प्रारंभ हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि एसबीआई कमलेश्वर शाखा की प्रबंधक दिव्या शाहू, सैमफोर्ड स्कूल की प्रधानाचार्या शशि नेगी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन लता पंवार ने दीप प्रज्वलित  कर शिविर का शुभारंभ  किया।

प्रधानाचार्या सुमन लता पंवार ने स्वयं सेवक को शिविर हेतु शुभकामनाएं दीं और शिविर के आदर्शों  एंव  मूल्यों  को आत्मसात करने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि शशि नेगी ने शिविरार्थियो को आत्मविश्वास के साथ चुचुनौतियों का  सामना करने  के लिए प्रेरित  किया।

इस मौके पर स्वयंसेवकों  ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि दिव्या शाहू ने बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिविर में बौध्दिक  सत्रों  में सीखे मूल्य भविष्य  में  महत्वपूर्ण  स्तंभ  की भांति  होंगे। कार्यक्रम  अधिकारी डॉ सरिता उनियाल ने शिविर की संपूर्ण  रूप रेखा  एवं  शिविर  के  उद्देश्यों पर  प्रकाश डाला एवं अतिथियों  का आभार प्रकट  किया।