श्रीनगर: राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश बधानी ने सभी छात्रों से सामुदायिक सेवा के हेतु हमेशा तत्पर रहने और शिविर अवधि में छात्रों द्वारा किए गए विभिन्न सामुदायिक उपयोगी रचनात्मक कार्यों की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि सुमन ध्यानी खंड विकास अधिकारी कीर्तिनगर ने सभी स्वयंसेवियो के द्वारा वर्ष भर की उपलब्धि की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दीपेंद्र बिष्ट ने सभी स्वयंसेवियों से रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से समाज से जुड़ने की अपील की।
इन सात दिवसीय विशेष शिविर अवधि में स्वंय सेवियो द्वारा कीर्तिनगर की मलिन बस्तियों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाये गये व गौशाला की भी स्वच्छता की गयी। विद्यालय परिसर में पुराने निष्प्रयोज्य लोहे को पेन्ट कर विद्यालय के बगीचों की बाड़ हेतु तैयार किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी कमलेश् जोशी ने स्वयंसेवियों द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों से सभी आगंतुकों से अवगत कराया गया और कहा कि स्वयंसेवियों द्वारा अनेक सराहनीय कार्य किए गए हैं और आगे भी लगातार और बेहतर कार्य किए जाएंगे। सी प्रमाण पत्र प्राप्त पूर्व स्वयंसेवियो को जिला समन्वयक पूर्ण चंद्र पैन्यूली से प्रमाण पत्र प्रदान कराए गए।
कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शिवप्रसाद ममंगांई ने सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद किया।
विशेष शिविर में अनुसेवक सचिदानंद भटृ ने भी अपनी सक्रिय उपस्थिति दी।
इस अवसर पर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि को शिविर में लगातार सक्रिय सहभागिता कर छात्रों के व्यक्तित्व विकास करने के लिए सम्मानित किया गया।
विशेष शिविर समापन में सामाजिक कार्यकर्ता ,पीटीए अध्यक्ष शिव सिंह भंडारी, एसएमसी अध्यक्ष बृजमोहन गुसाईं व क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।