इंदिरापुरम: पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति, इंदिरापुरम द्वारा 12 से 14 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय उत्तरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव- 2024 के तहत रविवार को “श्रीराम शोभा यात्रा” ‘का आयोजन किया गया। जो कि गोयंका पब्लिक स्कूल पार्क शक्ति खंड-1 से सुबह 11 बजे शुरू होकर मंगल चौक, आदित्य मॉल होते हुए न्याय खंड-II सेंट्रल पार्क पहुंची। जहां पर जलपान के पश्चात शिप्रा सन सिटी होते आयोजन स्थल शिप्रा मॉल मैदान में समापन हुई। तत्पश्चात भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ। तथा प्रसाद वितरित किया गया। इस पावन शोभायात्रा में लगभग 400 श्रदालु सम्मिलत हुए।

कार्यक्रम में सागर रावत (अध्यक्ष), विजय रावत (वरिष्ठ संरक्षक), चिरंजी लाल भट्ट (कार्यक्रम संयोजक), आचार्य सुबोध कोटलाला उपाध्यक्ष, कमल खत्री (उपाध्यक्ष), रूप सिंह रौथाण (उपाध्यक्ष), सतीश कुकरेती (उपाध्यक्ष), दिनेश बड़ोला (महासचिव), राकेश नेगी (उपाध्यक्ष), मेहरबान सिंह रावत (सास्कृतिक कार्यक्रम निदेशक), मंजू मैखुरी (सास्कृतिक सचिव), विनोद कबटियाल (वरिष्ठ सलाहकार), शारदा ध्यानी (सचिव), राधा रावत (सचिव), चंपा मनराल (कोषाध्यक्ष), मोहन सिंह नेगी (कोषाध्यक्ष), आशीष नेगी (व्यवस्थापक), गिरीश रावत (मीडिया), नीलू सती, सौरभ कबटियाल (मीडिया प्रभारी) आदि मौजूद रहे।