SHAHIDON-KO-shardhanjli

पिछले दो महीने के अन्दर एक एक करके उत्तराखण्ड की वीर भूमि के सात वीर सपूत मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे चुके हैं।

शहीद प्रदीप रावत: 12 अगस्त को ऋषिकेश शहर का वीर सपूत प्रदीप रावत जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए।

शहीद हमीर सिंह पोखरियाल: 7 अगस्त को ऋषिकेश के हमीर सिंह पोखरियाल जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।

शहीद मनदीप सिंह रावत: 7 अगस्त को ही कोटद्वार निवासी मनदीप रावत भी जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए।

शहीद दीवान नाथ गोस्वामी: 28 जुलाई को रामनगर के बीएसएफ जवान दीवान नाथ गोस्वामी मेघालय में नक्‍सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।

शहीद यश उर्फ योगेश परगाई: 21 जून को भद्रकोट (ओखलकांडा) निवासी कुमाऊं रेजिमेंट का जवान यश नागालेंड में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया।

शहीद फते सिंह नेगी: 17 जून रविवार को अगस्त्यमुनि ब्लॉक स्थित बाड़व’ गाँव के फते सिंह नेगी नागालैण्ड के मोहन जिले में नगा विद्रोहियों के हमले में शहीद हुए।

शहीद मानवेन्द्र रावत: 14 जून को जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए रुद्रप्रयाग जिले के कविल्ठा गांव का वीर सपूत मानवेन्द्र रावत शहीद हो गए।