Seven students from Srinagar Garhwal included in the merit list of Uttarakhand Board

श्रीनगर : उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम आज को घोषित कर दिए गए हैं। इस बार श्रीनगर से 7 छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड की वरीयता सूची में स्थान बनाने में सफल रहे है। जिनमे सरस्वती विद्या मंदिर उच्च्तर माध्यमिक स्कूल श्रीनगर के 3, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के 2 तथा राजकीय इंटर कालेज श्रीनगर के 2 बच्चे मेरिट में स्थान बनाने में सफल रहे।

सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के रोहित सिंह नेगी ने हाईस्कूल में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश मेरिट सूची में 18वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटरमीडिएट में अनुपम नेगी ने 93.4 प्रतिशत प्राप्त कर उत्तराखंड बोर्ड की वरीयता सूची में 19 वां स्थान हासिल किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भीमराज बिष्ट ने बताया कि हाईस्कूल में पंजीकृत 78 छात्र-छात्राओं में से 73 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इण्टरमीडिएट में 114 छात्रों में से 99 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

सरस्वती विद्या मदिर उच्च्तर माध्यमिक स्कूल श्रीनगर के छात्र राघव किमोठी ने हाईस्कूल में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड बोर्ड की वरीयता सूचि में 16 वां स्थान हासिल किया। जबकि प्रद्युम्न मैठाणी और नीलम असवाल ने 95.4 अंक प्राप्त कर 18 वां स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश मैठाणी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 91.11 प्रतिशत रहा।

राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के छात्र अनुज रावत ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 18 वां एवं विलाल ने 25 वां  स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोप सिंह मेहरा ने सभी उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। वहीं भगवती मैमोरियाल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रभा बहुगुणा ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा है। जबकि इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 76.74 प्रतिशत रहा। उन्होंने सभी उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।