kanskhet

मैराथन दौड़ में पौड़ी के गौरव रावत रहे विजेता

कांसखेत: शहीद मनीष पटवाल की याद में स्वामी विवेकानंद जयंती पर पहली बार युवा संगठन समिति घणडियाल ने राजकीय इंटर कॉलेज कांसखेत में मिनी मैराथन दौड़, कबबड़ी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्याक्रम आयोजित किये। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर राष्ट्रगान, देश भक्ति के गीत, के साथ शहीद मनीष पटवाल के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित किया गया। कार्याक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोठियाल के पिता पूर्व कैप्टन एसएस कोठियाल, पूर्व आईजी सीमा सुरक्षा बल, पूर्व कैप्टन एवं सेवानिविर्त कमाण्डेन्ट बीएल कोठियाल, विशिष्ट अतिथि जिला संघ प्रचारक गोविंद सिंह राठौर, युद्धबन्दी पूर्व सैनिक भगवान सिंह पंवार, शहीद मनीष पटवाल के पिताजी जगमोहन पटवाल, माता तथा शहीद की दादी को मुख्य्यथितियों द्वारा अंगवस्त्र से समानित किया।kabbadi

मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर पौड़ी के गौरव रावत रहे,  दूसरे स्थान पर ग्राम रैदुल के लक्की पंवार तथा तीसरे स्थान पर स्थानीय युवा धावक आशीष गुसांई ग्राम बुटली रहे। प्रथम पुरुष्कार व्यापारसंघ अध्यक्ष घण्डियाल, द्वतीय पुरस्कार संजय रावत सचिव ब्यापार संघ, तृतीय पुरस्कार हेमराज नेगी नगद धनराशि एवं ट्रॉफी मुख्य्यथितियों के हाथों दिया गया। मुख्यथिति एसएस कोठियाल ने शहीद मनीष पटवाल की याद में इस कार्याक्रम को आयोजित करने के लिए आयोजक मण्डल को बधाई दी। आयोजित कार्यक्रम के लिए 51, 000 हजार की धनराशि देने की घोषणा की है।

कबड्ड़ी प्रतिगोगिता में घण्डियाल को प्रथम स्थान

शहीद मनीष पटवाल स्मृति कब्बडी प्रतियोगिता में कुल चार टीमो ने प्रतिभाग किया।  जिसमे घण्डियाल कि टीम प्रतियोगिता में प्रथम पर रही। प्रथम स्थान पर आने वाली घंडियाल की टीम को शहीद मनीष पटवाल के पिताजी जगमोहन पटवाल द्वारा पुरस्कार स्वरुप 2500/- रुपये की नगद धनराशि एवं ट्रॉफी प्रदान कि गई। जबकि इस प्रतियोगिता की उपविजेता डांगी गाँव की टीम को सामाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलबी जगमोहन डांगी ने पुस्कार स्वरुप 1100/- रुपये की नगद धनराशि एवं ट्रॉफी प्रदान की। कबबड़ी प्रतिगोगिता निर्णायक मण्डल की भूमिका में उमेशचन्द्र शैलेश डोभाल, राउमा डांगी, शैलेन्द्र पटवाल, बड़कोट, अजय भारती राइका बसन्तपुर का योगदान रहा इस अवसर पर अजय पटवाल, गयत्री देवी, अजय मोहन, विनोद नेगी, जसबीर रावत, मनमोहन रावत, संजय रावत, पूजा रावत, पूनम रावत, रुचि रावत, शाक्षी कोली, छात्र संघ अध्यक्ष पौड़ी अरविंद नैथानी पूर्व छात्र संघ सचिव राजेश भण्डारी आदि शामिल रहे।

kanskhet

कार्याक्रम अपरजिला अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहां शहीदों के याद में इस तरह आयोजन कार्याक्रम करना युवा की एक अच्छी सोच और शहीद का सम्मान होगा जब भी मेरी सहयोग की जरूरत होगी मैं युवा के सहयोग के लिए ततपर हूँ। पूर्व सैनिक भगवान सिंह पंवार ने कर्नल अजय कोठियाल के योगदान की कार्यों की गथा सुनाई गोविंद सिंह राठौर ने स्वामी विवेकानंद पर आधरित युवा सन्देश  दिया इस असवर पर पूर्व कमाण्डेन्ट चन्दन सिंह बिष्ट, प्रधान सगठन के जिलाध्यक्ष जगपाल नेगी,छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद नैथनी मैराथन धवक शेरू जोशी समाजसेवी जसबीर रावत, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी पूर्व कमांडेंट बीएसफ़ सीताराम जुयाल, समाजसेवी दिनेश खरखवाल,यसवंत रावत,शहीद की दादी श्रीमती गीता देवी भारत स्काउट गाइड जिला सचिव केश्वर सिंह असवाल,अंत में जगमोहन डांगी समाजसेवी ने सभी अतिथियों का धन्यबाद ज्ञापन किया मंच संचालन गणेश खुगशाल “गणि” ने किया।

देवभूमिसंवाद.कॉम के लिए जगमोहन डांगी कि रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड का अद्भुत गिंदी मेला जहां खेल में सात खून भी माफ, 20 किलो की गेंद से खेला जाता है