Shailesh matiyani award 2022

Shailesh matiyani award 2022-23: उत्तराखंड में हर साल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाले शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से नवाजा जाता है। इसीक्रम में इस बार भी राज्य के 17 शिक्षकों को वर्ष 2022-23 के राज्य स्तरीय शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। शासन की ओर से जारी आदेश में प्राथमिक के 10, माध्यमिक के 6 और प्रशिक्षण संस्थान से एक शिक्षक शामिल है।

इस वर्ष शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए पौड़ी जिले से प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका आशा बुड़ाकोटी का चयन हुआ है। द्वारीखाल ब्लॉक के राजकीय आदर्श प्राइमरी स्कूल कोटलमंडा में कार्यरत प्रधानाध्यापिका आशा बुड़ाकोटी ने स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिनव प्रयोग किए हैं। जिसकी वजह से कई प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने भी इस विद्यालय में प्रवेश लिया है। जिसको लेकर उनको यह पुरस्कार मिलने जा रहा है। आशा बुड़ाकोटी साल 2016 से राजकीय आदर्श प्राइमरी स्कूल कोटलमंडा में प्रधानाध्यापिका पद पर तैनात हैं। बतौर प्रधानाध्यापिका उन्होंने अपनी टीम और एसएमसी के सहयोग से स्कूल के शैक्षणिक और भौतिक दोनों ही स्तरों में बेहतर सुधार के लिए ठोस कदम उठाए। जो समय के साथ सफल भी हुए। मौजूदा समय में स्कूल में बच्चे कंप्यूटर से लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से आधुनिक तरीके से पठन-पाठन कर रहे हैं।

द्वारीखाल ब्लॉक का यह स्कूल किसी हाईटेक प्राइवेट स्कूल को भी मात दे रहा है। इतना ही नहीं पास के ही निजी स्कूल से बच्चे यहां पढ़ने आते हैं। कोरोना काल में जहां पूरा पठन-पाठन प्रभावित रहा। वहीं, अभिभावकों के सहयोग से बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी गई। स्कूल ने ऑनलाइन क्लास संचालित की। इस समय स्कूल की छात्र संख्या 50 है। प्राइमरी स्कूल कोटलमंडा के कई बच्चे राजीव गांधी और जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हो चुके हैं।

प्रारंभिक शिक्षा के 10 शिक्षकों को मिलेगा पुरुस्कार

शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्राथमिक शिक्षा में पौड़ी जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटलमंडा की प्रधानाध्यापिका आशा बुड़ाकोटी, उत्तरकाशी के प्राथमिक विद्यालय बड़ेथी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार कुकसाल, देहरादून जिले के जूनियर हाईस्कूल डोईवाला की सहायक अध्यापिका ऊषा गौड़, हरिद्वार जिले के जूनियर हाईस्कूल रोशनाबाद के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, टिहरी जिले के प्राथमिक विद्यालय उलाणा के प्रधानाध्यापक उत्तम सिंह राणा, चंपावत जिले के जूनियर हाईस्कूल बिसारी के सहायक अध्यापक रवीश चंद पचौली, बागेश्वर जिले के जूनियर हाईस्कूल पिंगलौ के सहायक अध्यापक सुरेश चंद्र सती, पिथौरागढ़ जिले के प्राथमिक विद्यालय भट्टी गांव के प्रधानाध्यापक गंगा आर्या, अल्मोड़ा जिले के जूनियर हाईस्कूल पौड़ा कोठार की सहायक अध्यापिका यशोदा कांडपाल, नैनीताल जिले के प्राथमिक विद्यालय धुलई की प्रधानाध्यापिका डॉ. आशा बिष्ट को पुरस्कृत किया जाएगा।

माध्यमिक के छः शिक्षकों को मिलेगा पुरुस्कार

माध्यमिक स्तर पर उत्तरकाशी जिले में इंटर कालेज कीर्ति के लोकेंद्रपाल सिंह, देहरादून जिले के जीआईसी क्वानू के प्रवक्ता संजय कुमार मौर्य, पिथौरागढ़ जिले के जीआईसी बड़ावे की सहायक अध्यापिका दमयंती, बागेश्वर जिले के जीआईसी कांडा के प्रवक्ता त्रिभुवन चंद, अल्मोड़ा जिले के जीआईसी रयालीधार के प्रवक्ता प्रभाकर जोशी, ऊधमसिंह नगर जिले के राजकीय गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा के प्रवक्ता निर्मल कुमार का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

प्रशिक्षण संस्थान के एक शिक्षक का चयन

इसके अलावा प्रशिक्षण संस्थान से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर के प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह धपोला को पुरस्कृत किया जाएगा।