Australia won the third Test

इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 3 दिन में ही हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया को 9 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए मिले 76 रन के लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन पहले सत्र में 18.5 ओवर में कर लिया और 2017 के बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही।

इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की वापसी की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच 3 दिन में ही खत्म हुए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का बयान टीम इंडिया की हार से मायूस क्रिकेट प्रशंसकों को निराश कर गया। रोहित शर्मा से जब मीडिया ने 3 दिन में मैच खत्म होने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम टेस्ट मैच को रोमांचक बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अब तो भारत के बाहर भी टेस्ट मैच पांच दिन तक नहीं चल रहे हैं। 3 दिन में मैच खत्म करके हमने टेस्ट को पहले से रोमांचक बनाया है।

पिछले 2 टेस्ट भी 3 दिन में खत्म हो गए थे। हम तो चाहते हैं कि लोगों को दिन में ही मैच खत्म होने का मजा मिले। कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर की पिच पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि इस पिच पर खेलने का फैसा सामूहिक तौर पर हमने लिया था। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि यह पिच मुश्किल है और इस पर खेलना चनौतीपूर्ण होगा। हम ऐसी चुनौतियों के लिए तैयार हैं। हमें इस तरह की पिच पर खेलकर अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानना है। मुकाबला रोमांचक था और ऑस्ट्रेलिया इस जीत की हकदार है।

रोहित ने आगे कहा, ये स्किल का मामला है, लोगों को वो हुनर सीखना पड़ेगा। पिचें गेंदबाजों की मदद कर रही हैं तो बल्लेबाजों को अपने कौशल को परखना पड़ेगा। ये उस तरह का मामला नहीं है कि मैच सपाट पिच पर खेले जा रहे हैं और नतीजे नहीं निकल रहे हैं।

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बना लिए थे। उसे 88 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 60.3 ओवर में 163 रन पर ही सिमट गई। उसने 75 रन की बढ़त बनाई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य मिला था। दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर नाथन लियोन ने कुल 8 विकेट चटकाए। जवाब में कंगारू टीम ने 18.5 ओवर में एक विकेट पर 78 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाना है। इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। ‌यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नाम पर बने स्टेडियम में कोई मैच देखेंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च के बीच खेला जाना है। पिछले साल मई में ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री बनने के बाद से एंथोनी अल्बनीज का यह पहला भारत दौरा है।