श्रीनगर गढ़वाल: शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, बेलकंडी में लोक संस्कृति दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रंगों के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध गढ़वाली लोक गायक अमित सागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन प्रधानाचार्या श्रीमती शशिकला नेगी, मुख्य अतिथि अमित सागर, मैनेजर प्रत्युष पंवार, श्रीमती स्मृति कंडारी तथा सांस्कृतिक समिति की प्रमुख अलका मैम, लक्ष्मी मैम एवं अभिषेक सर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक वातावरण से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गढ़वाली लोक नृत्य, लोक गीत तथा वीर योद्धा माधव सिंह भंडारी पर आधारित कौथिक की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। साथ ही कविता पाठ के माध्यम से विद्यार्थियों ने गढ़वाली संस्कृति, शौर्य और परंपराओं को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एक आकर्षक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसका संचालन चित्रकला शिक्षिका लक्ष्मी मैम द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपराओं एवं प्राकृतिक सौंदर्य को विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से जीवंत किया। इसके साथ ही पारंपरिक गढ़वाली व्यंजनों का भी विशेष आयोजन किया गया, जिसमें झंगोरे की खीर और मंडुए की रोटी जैसे व्यंजनों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
प्रधानाचार्या शशिकला नेगी ने अपने संबोधन में माधव सिंह भंडारी की वीरता एवं गढ़वाल के इतिहास में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसी गाथाएं विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और विरासत से जोड़ने की प्रेरणा देती हैं।
मुख्य अतिथि अमित सागर ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन लोक संस्कृति को जीवित रखने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अपने लोकप्रिय लोक गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के समापन पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन लोक संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं।



