सतपुली : कोरोना नामक वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान हमारे कोरोना वारियर्स (स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस कर्मी आदि) लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिन्हें सैनेटाइजर, मास्क व ग्लब्स की अत्यंत आवश्यकता है. ऐसे में देशभर में कई समाजसेवी अपने अपने स्तर पर यथासंभव योगदान दे रहे हैं. इसीक्रम में चौबट्टाखाल के समाजसेवी कविन्द्र इष्टवाल और उनकी टीम कोरोना बीमारी के चलते फिर से एक नेक काम करते हुए आवश्यक कार्यो में लगे हुए कर्मियों व लोगों की सेवा में मैदान में उतर गये। कवीन्द्र इस्टवाल क्षेत्र के सभी बाजारो, बैंक कर्मचारियो, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, पुलिसकर्मी, पोस्ट ऑफिस, तहसील, पेट्रोल पंप व राहगीर लोगों को धरासू, रणस्वा, नौगाँवखाल, चौबट्टाखाल, दमदेवल, सिमारखाल, एकेश्वर, श्रीकोटखाल, पाटीसैण आदि क्षेत्रों में सैनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स आदि वितरण कर रहे है. और साथ ही कविन्द्र इष्टवाल ने जनता से अपील की है कि लोग इस आपदा की घड़ी में अपने घरों में रहे, अनावश्यक ना घूमें व भीड़-भाड़ वाले स्थानों में उचित दूरी बनाये रखे. जिससे कि जल्द ही हम इस वैश्विक महामारी से जीत सके।
मनीष खुगशाल स्वतंत्र
 
 