पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल के पाबौ बाजार में एक दुकानदार के कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर पाबौ बाजार के एक हिस्से को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बना दिया गया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की दुकान के दोनों ओर 50-50 मीटर के दायरे की सभी दुकानों को बंद कर इस एरिया को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बना दिया गया है। इसके साथ ही उक्त दुकानदार के सम्पर्क में आये लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाबौ बाजार में व्यापारियों की रेन्डम सैम्पलिंग में सोमवार को एक व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। व्यापारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उसके सम्पर्क में आए तीन लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि पाबौ बाजार में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की दुकान के 100 मीटर के दायरे में माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। सम्बंधित अधिकारीयों को कन्टेनमेंट जोन को सैनेटाइज करने के आदेश दे दिए गए हैं। तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को संपर्क में आये लोगों की सैंपलिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं।